कुछ बातें अनकही रहने दो।
कुछ बातें अनकही रहने दो। मुलाकातें यहीं रहने दो। एक एहसास जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए है, वो मुझे अजीब सी खुशी देता है। जब भी वो एहसास दिल ...
कुछ बातें अनकही रहने दो।
मुलाकातें यहीं रहने दो।
एक एहसास जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए है,
वो मुझे अजीब सी खुशी देता है।
जब भी वो एहसास दिल में उभरता है,
आराम आता है, सुकून मिलता है।
देखता हूं जब तुम्हें तो दिल कहता है कह दूं,
पर देख कर तुम्हें, देखता रह जाता हूं,
कुछ कह नहीं पाता हूं।
वो एहसास मेरे अंदर इतना जोर उमड़ता है,
मन करता है एकाएक सब कह डालूं
और तुम्हें पा लूं।
पर रोकता हूं खुद को और जी तड़फड़ाता है,
ऐसे ही हर एक दिन गुज़र जाता है।
सोचता हूं कि जो ये सुकून भरा एहसास है,
कहीं कह दूं तो ये चला ना जाए।
सोचता हूं ये जो बेचैनी भरा आराम है,
इन्हें खो कर दिल पगला ना जाए।
मुझे पता हैं कि तुम मुझे मना नहीं करोगी,
तुम भी मेरे कहने का इंतजार कर रही,
तुम भी मुझसे कहीं न कहीं प्यार कर रही।
पर मुझे चांद से ज्यादा प्यार,
चांदनी भरे आकाश से है।
मुझे तुमसे ज्यादा प्यार,
इस प्यार के एहसास से है।
मैं चाहता हूं ये आकाश यूं हीं,
चांदनी से घना रहे।
चाहता हूं ये एहसास,
मेरे अंदर यूं ही बना रहे।
समझाता हूं खुद को,
एहसास वहीं रहने दो।
सब कह देना जायज़ नहीं,
आंखों को भी कुछ कहने दो।
कुछ बातें अनकही रहने दो।
मुलाकातें यहीं रहने दो।
- ग़ैर